जन्म एवं मृत्यु घर पर हुआ है तो प्रमाण पत्र बनाने का जरुरी कागजातो कि विवरणी
Click here to apply online.
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए:-
- आवेदक या सूचक के नाम से एक शपथ पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रती।
- दो गवाह का आई0 डी0 कार्ड की छायाप्रति एवं दानो गवाह का शपथ पत्र।
- माता-पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बच्च का आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है।
- बच्चा तीन साल से अधिक है तो स्कुल आई डी कार्ड की छायाप्रति।
- स्कुल/कॉलेज से संबंधित आई0डी0 कार्ड/एडमिट कार्ड/मार्कषिट की छायाप्रति।
- आवेदन पत्र पर संबंधित वार्ड पार्शद का हस्ताक्षर मुहर एवं लेटर पेड पर अनुषंसा।
- घर में जन्म हुआ है तो आंगनबाड़ी सेविकाओं की अनुषंसा पत्र अनिवार्य है।
- जन्म से पहले चास नगर निगम क्षेत्र में रहने का प्रमाण।
- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए:-
- आवेदक या सूचक के नाम से एक शपथ पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति।
- दो गवाह का आई0 डी0 कार्ड की छायाप्रति एवं दोनो गवाह का शपथ पत्र।
- मृतक का आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है, आधार कार्ड नही होने पर एक शपथ पत्र अनिवार्य है।
- कम आयु में मृत्यु होने पर माता-पिता या पति की आधार कार्ड की छायाप्रति।
- दाह संस्कार का प्रमाण पत्र के मुलप्रति एवं छायाप्रति।
- दाह संस्कार प्रमाण पत्र नही रहने पर संबंधित वार्ड पार्शद के लेटर पेड पर लिखा हुआ सत्यापित कॉपी एवं दस व्यक्ति का हस्ताक्षर ।
- आवेदन पत्र पर संबंधित वार्ड पार्शद के हस्ताक्षर एवं मुहर।
नोट:- आवेदन पत्र साफ-साफ एवं स्पश्ट अक्षरों में अग्रेजी में भरा हुआ कार्यालय में जमा करें। आवेदक अपना मोबाईल नं0 भी अंकीत करेगें।
जन्म एवं मृत्यु हॉस्पिटल मे हुआ है तो प्रमाण पत्र बनाने हेतु जरुरी कागजातो कि विवरणी
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए:-
- हॉस्पिटल का जन्म प्रमाण पत्र की मुलप्रति एवं छायाप्रति ।
- जन्म 21 दिन से अधिक होने पर एक शपथ पत्र
- हॉस्पिटल का रिलिज/बिल (छुट्टी) पत्र की मुलप्रति एवं छायाप्रति।
- माता-पिता एवं बच्चा का आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है।
- स्कुल /कॉलेज से संबंधित आई0 कार्ड/एडमिट कार्ड/मार्कषिट।
- आवेदन पत्र पर संबंधित वार्ड पार्शद के हस्ताक्षर एवं मुहर।
- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए:-
- हॉस्पिटल का मृत्यु प्रमाण पत्र की मुलप्रति एवं छायाप्रति ।
- मृत्यु 21 दिन से अधिक होने पर एक षपथ पत्र।
- मृतक का आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है, आधार कार्ड नही होने पर एक षपथ पत्र अनिवार्य है।
- आवेदक/आवेदिका की आधार कार्ड/भोटर कार्ड0 की छायाप्रति।
- दाह संस्कार का प्रमाण पत्र के मुलप्रति एवं छायाप्रति।
- दाह संस्कार प्रमाण पत्र नही रहने पर एक हाथ से लिखा हुआ सत्यापित कॉपी पंचायत प्रतीनिधी के द्वारा।
- आवेदन पत्र पर संबंधित वार्ड पार्शद के हस्ताक्षर एवं मुहर।
नोट:- आवेदन पत्र साफ-साफ एवं स्पश्ट अक्षरों में अग्रेजी में भरा हुआ कार्यालय में जमा करें। आवेदक अपना मोबाईल नं0 भी अंकीत करेगें।
Download Resources